(सज्जाद हुसैन)
इस्लामाबाद, 25 नवंबर (भाषा) पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेताओं ने सोमवार को यहां उच्च सुरक्षा वाली अदियाला जेल में उनसे मुलाकात की, जबकि पार्टी का काफिला इस्लामाबाद की ओर अपनी यात्रा जारी रखे हुए है।
खान (72) पिछले साल से रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं और उनकी पार्टी के अनुसार, उन पर 200 से अधिक मामले दर्ज हैं। उनमें से कुछ में खान को जमानत मिल गई है, कुछ में उन्हें दोषी ठहराया गया और कुछ अन्य पर सुनवाई जारी है।
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष गौहर अली खान ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद पार्टी के संस्थापक इमरान खान से मुलाकात की। मुलाकात के बाद गौहर ने मीडिया से कहा, ‘‘हां, मैंने उनसे (खान से) मुलाकात की।’’
‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की खबर के अनुसार, गौहर ने खैबर पख्तूनख्वा के सूचना सलाहकार बैरिस्टर सैफ और पार्टी नेता अली मोहम्मद खान के साथ जेल में बंद पार्टी संस्थापक से मुलाकात की।
सूत्रों ने बताया कि मुलाकात का उद्देश्य इस्लामाबाद में विरोध प्रदर्शन से संबंधित नवीनतम घटनाक्रम से खान को अवगत कराना तथा इस मामले पर उनका मार्गदर्शन लेना था।
मुलाकात के बाद एक बयान में गौहर ने कहा कि उनसे पार्टी की रणनीति के बारे में चर्चा की गई। राजधानी में विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर पार्टी के नेता यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि खान कार्रवाई की रूपरेखा तैयार करने में पूरी तरह से शामिल हों।
सूत्रों ने बताया कि यह कोई पूर्व निर्धारित मुलाकात नहीं थी, क्योंकि तय कार्यक्रम के अनुसार पार्टी के नेता हर मंगलवार को खान से मिलते हैं।
इस बीच, खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर और विपक्षी नेता उमर अयूब के नेतृत्व में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के समर्थकों के खिलाफ कूच के दौरान पंजाब में दाखिल होने पर कानून लागू करने वाली एजेंसियों ने आंसू गैस के गोले छोड़े।
स्वाबी से रवाना होकर काफिला पंजाब क्षेत्र में आगे बढ़ा, लेकिन अटक ब्रिज, चाच इंटरचेंज और गाजी बरोथा नहर के पास उन्हें पुलिस प्रतिरोध का सामना करना पड़ा, जहां अधिकारियों ने खान की पार्टी के समर्थकों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया।
स्वाबी से रवाना होने से पहले भीड़ को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने पार्टी सदस्यों से आगे बढ़ने का आग्रह करते हुए कहा, ‘‘हमें आगे बढ़ना चाहिए और खान की रिहाई तक पीछे नहीं हटना चाहिए।’’ बाद में, गाजी में एक संक्षिप्त पड़ाव पर, उन्होंने समर्थकों से कहा कि ‘‘तैयार रहें, क्योंकि हमें आगे और प्रतिरोध का सामना करना होगा।’’
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने राजधानी में प्रवेश करने और धरना देने के प्रयास को विफल करने के लिए अधिकारियों के कड़े प्रतिरोध के बीच रास्ते में रातभर रुकने के बाद सोमवार को इस्लामाबाद की ओर अपना मार्च फिर से शुरू किया।
भाषा आशीष देवेंद्र
देवेंद्र
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पाकिस्तान में पोलियो के तीन नये मामले सामने आये
39 mins ago