पेशावर, एक फरवरी (भाषा) पाकिस्तान में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान ने दावा किया कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेतृत्व वाली सरकार ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अपना अधिकार खो दिया है क्योंकि सशस्त्र समूहों ने प्रांत पर कब्जा कर लिया है।
शुक्रवार को रहमान ने कहा कि जो लोग जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के नेतृत्व वाली पीटीआई की सरकार को खैबर पख्तूनख्वा में सत्ता में लेकर आए, वे अब खुद इसे चला रहे हैं।
अतीत में रहमान ने दावा किया था कि पीटीआई सशस्त्र चरमपंथियों के समर्थन से खैबर पख्तूनख्वा में सत्ता में आई थी, जो अब प्रांत को चला रहे हैं।
रहमान ने खैबर पख्तूनख्वा में बिगड़ती कानून-व्यवस्था की स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की तथा कहा कि स्थिति गंभीर हो गई है तथा इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है।
उन्होंने कहा, ‘सूर्यास्त के बाद पुलिस सड़कों पर गश्त करने में असमर्थ है, जिससे प्रांत की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।’
केंद्र सरकार पर टिप्पणी करते हुए जेयूआई-एफ प्रमुख ने कहा कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार ‘उस दिन अस्तित्व में नहीं रहेगी, जिस दिन हम अपना समर्थन वापस ले लेंगे।’
भाषा जोहेब पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)