क्वेटा (पाकिस्तान), 11 नवंबर (एपी) पाकिस्तान रेलवे ने सप्ताहांत में एक स्टेशन पर आत्मघाती धमाकों में 26 लोगों के मारे जाने के बाद अशांत दक्षिण पश्चिमी प्रांत बलूचिस्तान में आने वाली तथा वहां से जाने वाली सभी रेल सेवाओं को सोमवार को स्थगित कर दिया।
इन धमाकों में सैनिक और रेलवे कर्मी भी मारे गए थे। कुल 26 लोगों की जान गई थी।
पाकिस्तान रेलवे ने एक बयान में बताया कि रेल सेवाएं सुरक्षा कारणों से चार दिन के लिए स्थगित की जाएंगी।
अधिकारियों ने बताया कि यह हमला शनिवार को बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा शहर के स्टेशन पर हुआ। इस हमले की जिम्मेदारी अलगाववादी बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली है। हमले में कम से कम 62 लोग घायल भी हुए।
प्रांत के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती के अनुसार, प्रांतीय सरकार ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति एकजुटता जताने के लिए तीन दिन के शोक की घोषणा की और कहा कि सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। साथ ही उन्होंने अलगाववादियों के खिलाफ ‘‘पूरी ताकत के साथ’’ पलटवार करने का संकल्प लिया।
गृह मंत्री मोहसिन नकवी स्थिति का जायजा लेने के लिए रविवार को क्वेटा आए थे। बुगती ने नकवी के साथ बैठक के बाद यह बयान दिया। नकवी के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि प्राधिकारी ‘‘आतंकवादियों को कुचलने पर निर्णायक कदम’’ उठाएंगे और ‘‘आतंकवाद के दंश’’ से निपटने में स्थानीय बलूचिस्तान सरकार का समर्थन करेंगे।
रेल सेवाएं बलूचिस्तान की अर्थव्यवस्था का प्रमुख हिस्सा है। सैकड़ों लोग हर दिन रेलगाड़ियों से क्वेटा से देश के अन्य हिस्सों की यात्रा करते हैं। रेलगाड़ियां खाद्य सामग्री तथा अन्य सामान भी लाती-ले जाती हैं।
एपी
गोला मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
इजराइली हवाई हमलों में गाजा पट्टी में कम से कम…
8 hours agoगाजा पर इजराइली हमले में तीन बच्चों समेत 18 लोगों…
13 hours ago