लाहौर, चार नवंबर (भाषा) पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरयम नवाज़ को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते यहां के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रांतीय सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी।
वरिष्ठ मंत्री मरयम औरंगजेब ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि मुख्यमंत्री मरयम नवाज़ को कल रात स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते लाहौर स्थित शरीफ मेडिकल सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने थायरॉइड की जांच कराई।
मंत्री ने कहा, “ अल्लाह ने चाह तो मुख्यमंत्री जल्द ही शरीफ मेडिकल सिटी से घर के लिए रवाना होंगी। उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ है।”
मरयम की तबीयत रविवार रात खराब हो गई जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। उन्हें गले में संक्रमण था और डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी। वह पिछले कुछ वक्त से गले के संक्रमण से पीड़ित हैं।
भाषा नोमान रंजन
रंजन
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)