पाकिस्तान पुलिस ने प्रतिबंधित टीटीपी, आईएसआईएस के सात कथित आतंकवादियों को गिरफ्तार किया |

पाकिस्तान पुलिस ने प्रतिबंधित टीटीपी, आईएसआईएस के सात कथित आतंकवादियों को गिरफ्तार किया

पाकिस्तान पुलिस ने प्रतिबंधित टीटीपी, आईएसआईएस के सात कथित आतंकवादियों को गिरफ्तार किया

:   Modified Date:  October 19, 2024 / 06:19 PM IST, Published Date : October 19, 2024/6:19 pm IST

(एम जुल्करनैन)

लाहौर, 19 अक्टूबर (भाषा) पाकिस्तान की कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने पंजाब प्रांत में प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) और आईएसआईएस के सात कथित आतंकवादियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पंजाब पुलिस के आतंकवाद-रोधी विभाग (सीटीडी) के एक प्रवक्ता ने शनिवार को बताया, ‘‘सीटीडी ने प्रांत के विभिन्न शहरों से सात आतंकवादियों को गिरफ्तार करके एक बड़ी आतंकी योजना को विफल कर दिया।’’

उन्होंने बताया कि सीटीडी, पंजाब ने प्रांत के विभिन्न जिलों में 129 खुफिया-आधारित अभियान चलाए और लाहौर, भक्कर, अटक, बहावलपुर और झंग से सात आतंकवादियों को गिरफ्तार किया तथा उनके कब्जे से हथियार, बम और विस्फोटक बरामद किए।

गिरफ्तार आतंकवादियों की पहचान हयातुल्ला, शीन खान, मुहम्मद सिद्दीक, जहूर अहमद, इकराम खान, मुबाशिर अली और खान मुहम्मद के रूप में हुई है और वे टीटीपी एवं आईएसआईएस से जुड़े हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों ने प्रांत में तोड़फोड़ की योजना बनाई थी और वे महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों तथा अन्य स्थानों को निशाना बनाना चाहते थे।

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों को आगे की जांच के लिए एक अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है।

भाषा सुरेश रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)