पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शरीफ ने एससीओ नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं |

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शरीफ ने एससीओ नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शरीफ ने एससीओ नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं

Edited By :  
Modified Date: October 15, 2024 / 10:18 PM IST
,
Published Date: October 15, 2024 10:18 pm IST

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 15 अक्टूबर (भाषा) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मंगलवार को शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन से इतर विभिन्न एससीओ सदस्य देशों के नेताओं के साथ अलग-अलग बैठकें कीं और द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने तथा अंतर-सरकारी अंतरराष्ट्रीय संगठन को मजबूत करने के लिए विचारों का आदान-प्रदान किया।

पाकिस्तान 15 और 16 अक्टूबर को एससीओ के शासन प्रमुखों की परिषद (सीएचजी) के दो दिवसीय सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है।

आधिकारिक बयान के अनुसार, शरीफ ने बेलारूस के प्रधानमंत्री रोमन गोलोवचेंको, तजाकिस्तान के प्रधानमंत्री कोहिर रसूलजोदा और किर्गिस्तान के प्रधानमंत्री अकिलबेक जापारोव के साथ अलग-अलग बैठकें कीं तथा द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के तौर-तरीकों पर चर्चा की।

भाषा शफीक माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)