पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भाई नवाज शरीफ से लंदन से वापस आने का आग्रह किया |

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भाई नवाज शरीफ से लंदन से वापस आने का आग्रह किया

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भाई नवाज शरीफ से लंदन से वापस आने का आग्रह किया

Edited By :  
Modified Date: June 17, 2023 / 06:35 PM IST
,
Published Date: June 17, 2023 6:35 pm IST

इस्लामाबाद, 17 जून (भाषा) प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपने बड़े भाई और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के प्रमुख नवाज शरीफ से लंदन से पाकिस्तान लौटने और आम चुनाव में पार्टी के चुनाव अभियान का नेतृत्व कर रिकॉर्ड चौथी बार प्रधानमंत्री पद संभालने का आग्रह किया है। शनिवार को मीडिया में आयी खबर में यह जानकारी दी गई।

‘जियो न्यूज’ की खबर के मुताबिक, शुक्रवार को पार्टी की केंद्रीय आम परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए 71 वर्षीय शहबाज ने संकेत दिया कि नवाज शरीफ जल्द ही देश लौटेंगे।

बैठक के दौरान शहबाज को दोबारा पीएमएल-एन का अध्यक्ष चुना गया।

इस मौके पर प्रधानमंत्री शहबाज ने कहा, ‘‘मैं अपने बड़े भाई के पाकिस्तान लौटने की प्रतीक्षा कर रहा हूं ताकि मैं पीएमएल-एन की अध्यक्षता उन्हें वापस सौंप सकूं।’’

गौरतलब है कि पाकिस्तानी अदालत द्वारा नवाज शरीफ (73) को उपचार के लिए चार सप्ताह की राहत दिए जाने के बाद नवंबर 2019 से वह स्व-निर्वासन में लंदन में रह रहे हैं।

लगातार तीन बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में कार्य कर चुके नवाज शरीफ लंदन जाने से पहले अल-अजीजिया भ्रष्टाचार मामले में लाहौर की कोट लखपत जेल में सात साल की सजा काट रहे थे।

बैठक के दौरान शहबाज ने कहा कि पीएमएल-एन को युवा नेतृत्व की जरूरत है। उन्होंने नवाज शरीफ की बेटी एवं पार्टी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष मरियम नवाज की उनकी कड़ी मेहनत के लिए सराहना की।

शहबाज ने कहा, ‘‘नवाज शरीफ के पाकिस्तान लौटने पर आप देखेंगे कि ‘राजनीति का नक्शा’ बदल जाएगा।’’

भाषा शफीक माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)