इस्लामाबाद। पाकिस्तान में संसद के नवनिर्वाचित 331 सदस्यों को शपथ दिलाने और नई सरकार को शक्तियां हस्तांतरित करने के लिए पहला सत्र सोमवार को हुआ। राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने संसद का सत्र आज सुबह 10 बजे बुलाया। संसद के पिछले अध्यक्ष अय्याज सादिक ने 15वीं संसद के पहले सत्र की अध्यक्षा की। उन्होंने 342 सदस्यीय निचले सदन के 331 नए सदस्यों को शपथ दिलाई। 25 जुलाई को हुए आम चुनावों में इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ सबसे बड़ी पार्टी के तौर उभरी है।
सत्र के पहले दिन शपथ ग्रहण करने के लिए पीटीआई प्रमुख इमरान खान और पीएमएल-एन के अध्यक्ष शहबाज शरीफ, पीपीपी प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी और पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली समेत अन्य नेता मौजूद थे। अध्यक्ष ने घोषणा की कि नए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव 15 अगस्त को होगा। इस चुनाव के लिए पीटीआई ने अध्यक्ष के लिए असद कैसर को नामित किया है जबकि विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार के तौर पर पीपीपी के खुर्शीद शाह हैं।
यह भी पढ़ें : इमरान खान के शपथ ग्रहण में शामिल हो सकते हैं सुनील, कपिल और सिद्धू
पीटीआई ने 25 जुलाई को हुए चुनावों में 116 सीट जीती है और सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आई है। 9 निर्दलीय सदस्यों के शामिल होने के बाद उसकी सीटों की संख्या 125 पर पहुंच गई। पार्टी सूत्रों की मानें तो मंत्रिमंडल की सूची अभी तय नहीं हुई है, लेकिन इस पर सहमति है कि शाह महमूद कुरैशी नए विदेश मंत्री और परवेज खट्टक नए गृह मंत्री होंगे।
वेब डेस्क, IBC24