Tariq Masood Video Viral: नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इन दिनों पाकिस्तान के एक मुफ्ती तारिक मसूद का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में वो कहते नजर आए कि ‘PM मोदी ही मेरी एक शादी तुड़वाने के लिए जिम्मेदार हैं।’
वीजा के चलते नहीं हुई शादी
दरअसल तारिक मसूद भारत में शादी करना चाहते थे, लेकिन पीएम मोदी की वजह से उनकी शादी नहीं हो सकी। वायरल हो रहे इस वीडियो में तारिक कहते हैं, कि मेरी शादी इंडिया में होते-होते रह गई। दिल के अरमा आंसूओं में बह गए, उनके बच्चे हमके मामू कह गए। उनका कहना है कि भारत का वीजा न मिलने की वजह से उनकी एक शादी होते-होते रह गई। तारिक ने कहा कि उन्होंने सोचा था कि साल 2019 में उनको वीजा मिलेगा, लेकिन नरेंद्र मोदी एक बार फिर सत्ता में आ गए।
4 शादियां कर चुके हैं तारिक मसूद
बता दें कि तारिक मसूद अभी तक 4 शादियां कर चुके हैं और उनसे 16 बच्चे हैं। वो सभी को अलग-अलग घर में रखते हैं। जब उनसे पूछा गया कि चारों शादियां ठीक रही, तो उन्होंने कहा कि पहली वाली बीबी से तालमेल बिठाने में दिक्कत हुई. उनका काफी समय टेंशन में गुजरा है। बता दें कि तारिक मसूद पाकिस्तान में ज्यादा से ज्यादा शादियां करने और बच्चे पैदा करने को लेकर प्रोत्साहित करते हैं।
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) April 28, 2024
Follow us on your favorite platform:
खबर रूस ईरान संधि
6 hours ago