लाहौर, 14 सितंबर (भाषा) पाकिस्तान की एक अदालत ने पंजाब प्रांत के एक व्यक्ति को सोशल मीडिया पर पैगंबर मोहम्मद का अपमान करने पर मौत की सजा सुनाई है। अदालत के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पाकिस्तान में ईशनिंदा खासकर पैगंबर का अपमान एक गुनाह है, जिसकी सजा मृत्युदंड है।
अदालत के उक्त अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘सराय आलमगीर के अतिरिक्त सत्र न्यायालय के न्यायाधीश शाहबाज इकबाल तरार ने शुक्रवार को इरफान को पैगंबर का अपमान करने के जुर्म में मौत की सजा सुनाई।’’
अधिकारी के मुताबिक, अदालत ने संदिग्ध को दोषी ठहराया और उस पर 1,00,000 पाकिस्तानी रुपये का जुर्माना भी लगाया।
लाहौर से करीब 200 किलोमीटर दूर सराय आलमगीर के निवासी इरफान को पैंगंबर के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी कर कथित रूप से ईशनिंदा करने पर गिरफ्तार किया गया था।
भाषा राजकुमार पारुल
पारुल
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
इमरान खान की पत्नी को पार्टी के 26 नवंबर के…
2 hours ago