लाहौर, सात सितंबर (भाषा) कानून लागू करने वाली एजेंसियों ने अल-कायदा और 133 ब्रिगेड सहित विभिन्न प्रतिबंधित समूहों के 33 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है और इस सप्ताह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पंजाब पुलिस के आतंकवाद निरोधी विभाग (सीटीडी) के अनुसार, पुलिस ने आतंकवादियों के खिलाफ 32 मामले दर्ज किए हैं और उन्हें अज्ञात स्थान पर पहुंचाया गया है। विभाग ने इस सप्ताह प्रांत के विभिन्न जिलों में खुफिया जानकारी के आधार पर 475 अभियान चलाए।
सीटीडी ने एक बयान में कहा, ‘कम से कम 475 संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई।’
इसने कहा, ‘पंजाब के विभिन्न इलाकों में अभियान के दौरान प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े 33 आतंकवादियों को गिरफ्तार करके पंजाब में आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया गया।’
भाषा
शुभम दिलीप
दिलीप
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
चंद्रमा की यात्रा पर निकले दो निजी चंद्र यान
3 hours ago