पाकिस्तान: मानवाधिकारी की प्रमुख अधिवक्ता ईमान, उनके पति गिरफ्तार |

पाकिस्तान: मानवाधिकारी की प्रमुख अधिवक्ता ईमान, उनके पति गिरफ्तार

पाकिस्तान: मानवाधिकारी की प्रमुख अधिवक्ता ईमान, उनके पति गिरफ्तार

:   Modified Date:  October 28, 2024 / 05:31 PM IST, Published Date : October 28, 2024/5:31 pm IST

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 28 अक्टूबर (भाषा) पाकिस्तान की प्रमुख मानवाधिकार अधिवक्ता ईमान जैनब मजारी-हाजिर और उनके पति हादी अली को सरकारी कामकाज में हस्तक्षेप के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किया गया।

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच हाल ही में संपन्न हुए टेस्ट मैच के दिन ईमान और अली ने पुलिस द्वारा लगाए गए अवरोधकों को हटाने का प्रयास किया था। इसको लेकर ही उन्हें गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम के दौरे के समय सरकारी कामकाज में हस्तक्षेप करके सुरक्षा जोखिम पैदा करने पर इस्लामाबाद पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए ईमान मजरी और हादी अली को गिरफ्तार किया।’’

पुलिस ने कहा कि उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया और ईमान को महिला पुलिस थाने को सौंप दिया।

ईमान की मां एवं पूर्व मानवाधिकार मंत्री शिरीन मजरी ने कहा कि उनकी बेटी को सोमवार सुबह गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘ईमान मजारी को आज सुबह गिरफ्तार किया गया। प्रांत में फासीवाद चरम पर है। ’’

उन्होंने ‘एक्स’ पर कथित वीडियो साझा करते हुए दावा किया कि इस्लामाबाद पुलिस ने शुक्रवार को ‘‘जानबूझकर अवरोधक लगाकर उनका (ईमान का) रास्ता रोका और हमला किया।’’

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस की कार्रवाई में उनकी बेटी को ‘‘चोटें’’ आई हैं।

यह पहली बार नहीं जब ईमान को गिरफ्तार किया गया है।

पिछले साल अगस्त में इस्लामाबाद पुलिस ने ईमान को पूर्व सांसद अली वजीर के साथ एक रैली में दिए गए भाषण को लेकर देशद्रोह के मामले में गिरफ्तार किया था।

भाषा खारी नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)