इस्लामाबाद। नियंत्रण रेखा पर अपनी सैन्य क्षमता मजबूत करने के लिए पाकिस्तान ने 600 युद्धक टैंक खरीदने की योजना में है। सैन्य और खुफिया सूत्रों के अनुसार योजना के तहत वह रूस से टी-90 टैंक खरीदना भी चाहता है। पाकिस्तान की इस योजना का मुख्य मकसद भारत से लगी सीमा पर अपनी लड़ाकू क्षमता को मजबूत बनाना है।
बताया जा रहा है कि खरीदे जाने वाले टैंक में से ज्यादातर तीन से चार किलोमीटर की दूरी तक लक्ष्य को भेदने में सक्षम होंगे। पाकिस्तान कुछ टैंक को जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर तैनात करने वाला है। सूत्रों की मानें तो युद्धक टैंकों के अलावा पाक सेना इटली से 150 एमएम की 245 एसपी माइक-10 भी खरीद रही है। इनमें से 120 तोपें वह हासिल कर चुकी है। पाकिस्तान रूस से कई टी-90 युद्धक टैंक खरीदने की सोच रहा है। टी-90 टैंक भारतीय थलसेना का मुख्य आधार है।
यह भी पढ़ें : भूपेश कैबिनेट की बैठक मंगलवार को, मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी नए साल की शुभकामनाएं
पाकिस्तान का यह कदम रूस के साथ मजबूत रक्षा संबंध बनाने के उसके इरादे को दिखाता है। बता दें कि पाकिस्तान ने पिछले कुछ सालों में रूस के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास भी किए हैं। उसने रूस से रक्षा खरीद भी की है। गौरतलब है कि रूस भारत का सबसे बड़ा व सबसे भरोसेमंद रक्षा साजो-सामान आपूर्तिकर्ता है।
काठमांडू में मनाया गया विश्व हिंदी दिवस
2 hours agoगाजा में बरामद शव 23 वर्षीय बंधक हमजा का :…
3 hours agoजापान ने रूस पर लगाए नये प्रतिबंध
4 hours ago