टिड्डियों को पकड़कर मुर्गी पालन करने वालों को बेचेंगे 15 रुपए प्रति किलो में, पाक पीएम इमरान खान ने निकाला कमाई का नया जरिया | pakistan imran khan supports the proposal grab grasshoppers and sell to the fowl

टिड्डियों को पकड़कर मुर्गी पालन करने वालों को बेचेंगे 15 रुपए प्रति किलो में, पाक पीएम इमरान खान ने निकाला कमाई का नया जरिया

टिड्डियों को पकड़कर मुर्गी पालन करने वालों को बेचेंगे 15 रुपए प्रति किलो में, पाक पीएम इमरान खान ने निकाला कमाई का नया जरिया

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 PM IST
,
Published Date: June 3, 2020 12:06 pm IST

इस्लामाबाद: टिड्डियों से परेशान पाकिस्तान ने इस समस्या से निपटने के लिए नया रास्ता खोज निकाला है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ऐसी योजना लागू करने की योजना बना रहे हैं, जिससे किसानों को न सिर्फ टिड्डियों से राहत मिले,गी बल्कि कमाई भी होगी। टिड्डी दल से निपटने के लिए पाकिस्तानी हुकूमत ने आउट-ऑफ-द-बॉक्स प्रस्ताव का समर्थन किया, जिसके तहत लोगों को टिड्डियों को पकड़ने के लिए वित्तीय प्रोत्साहन दिया जाएगा।

Read More: युवराज सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज! लाइव चैट के दौरान दलित समाज पर टिप्पणी करने का है आरोप

इस योजना को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को संघीय कैबिनेट की एक बैठक में कहा है कि देश टिड्डियों से परेशान है। ऐसे हाल में हमें टिड्डियों को पकड़ना चाहिए और उसे मुर्गी पालन करने वालों को बेचा जाए। मुर्गी पालन करने वाले इन टिड्डियों को 15 रुपए प्रति किलो की दर से खरीदेंगे और उसका इस्तेमाल मुर्गियों के चारे के रूप में करेंगे। इस पहल से किसानों को आय होगी, साथ ही मुर्गी पालन करने वालों को भी बढ़ावा मिलेगा।

Read More: जुड़वा बच्चों के पिता एक नहीं दो लोग निकले, सामने आई पत्नी की बेवफाई

एक रिपोर्ट के माध्यम से पीएम इमरान खान को अवगत कराया गया था कि हाल ही में ओकारा में 15 रुपए प्रति किलो के लिए टिड्डियों को पकड़ने और बेचने की योजना लागू की गई थी। पीएम खान ने इस योजना की सराहना की और चाहा कि इसे प्रांतों की सहमति के बाद पूरे देश में लागू किया जाए क्योंकि इससे न केवल कोरोनोवायरस प्रभावित लोगों को कुछ राहत मिलेगी बल्कि मुर्गी पालन को भी बढ़ावा मिलेगा।

Read More: पुलिस ने दो तोतों की गवाही से सुलझाया पेचीदा केस, मामला जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

 
Flowers