(सज्जाद हुसैन)
इस्लामाबाद, 12 सितंबर (भाषा) पाकिस्तान के एक उच्च न्यायालय ने बृहस्पतिवार को सरकार से जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से जुड़े मामले की सैन्य अदालत में संभावित सुनवाई को लेकर जारी अनिश्चितता पर स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा।
इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) नौ मई, 2023 की हिंसा में खान की संलिप्तता को लेकर खान की संभावित सैन्य हिरासत और मुकदमे को रोकने के लिए दायर एक याचिका पर सुनवाई कर रहा था। इमरान की की गिरफ्तारी के बाद उनकी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के समर्थकों ने कथित तौर पर नौ मई, 2023 को सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला किया था।
उच्च न्यायालय ने एक सैन्य अदालत में एक नागरिक के खिलाफ संभावित मुकदमे पर चिंता जताई और इस बात पर जोर दिया कि यह मुद्दा याचिकाकर्ता और न्यायपालिका दोनों के लिए गंभीर चिंता का विषय है।
सुनवाई के दौरान, न्यायमूर्ति मियांगुल हसन औरंगजेब ने सहायक अटॉर्नी जनरल अजमत बशीर तरार से इस मुद्दे पर अटॉर्नी जनरल के कार्यालय से निर्देश लेने और अदालत को स्पष्ट जवाब उपलब्ध कराने के लिए कहा।
भाषा संतोष माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
इमरान खान की पत्नी को पार्टी के 26 नवंबर के…
30 mins ago