पाकिस्तानी विमान में धुयें की चेतावनी, आपात स्थिति में लाहौर में उतारा गया |

पाकिस्तानी विमान में धुयें की चेतावनी, आपात स्थिति में लाहौर में उतारा गया

पाकिस्तानी विमान में धुयें की चेतावनी, आपात स्थिति में लाहौर में उतारा गया

:   Modified Date:  September 24, 2024 / 12:24 AM IST, Published Date : September 24, 2024/12:24 am IST

लाहौर, 23 सितंबर (भाषा) पाकिस्तान के एक निजी एयरलाइन के यात्रियों से भरे विमान में सोमवार को आग लग गई, जिसके बाद उसे लाहौर हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारना पड़ा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) के अनुसार, फ्लाई जिन्ना की उड़ान एफएल-846 सोमवार को चालक दल सहित 171 यात्रियों के साथ कराची से लाहौर के लिए रवाना हुई।

सीएए के प्रवक्ता सैफुल्ला खान ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि कैप्टन ने शाम 7:15 बजे लाहौर के पास कार्गो डिब्बे में धुआं निकलने की सूचना दी।

उन्होंने कहा कि आपातकालीन लैंडिंग के दौरान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हवाई अड्डा प्राधिकरण का अग्निशमन विभाग घटनास्थल पर मौजूद था।

उन्होंने कहा, ”विमान शाम 7:23 बजे लाहौर हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतारा गया।”

उन्होंने कहा कि विमान की आपातकालीन निकासी प्रणाली का उपयोग करके सभी यात्रियों और चालक दल को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया गया।

उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।

भाषा

शुभम रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)