मोदी ने पाकिस्तान के होने वाले वजीर-ए-आजम को फोन कर दी बधाई,11 अगस्त को ताजपोशी | Pakistan Election:

मोदी ने पाकिस्तान के होने वाले वजीर-ए-आजम को फोन कर दी बधाई,11 अगस्त को ताजपोशी

मोदी ने पाकिस्तान के होने वाले वजीर-ए-आजम को फोन कर दी बधाई,11 अगस्त को ताजपोशी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 PM IST
,
Published Date: July 31, 2018 3:06 am IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इमरान खान को पाकिस्तान के आम चुनाव में जीत पर बधाई दी है प्रधानमंत्री ने पड़ोसी देश की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान को फोन किया और उन्हें बधाई देते हुए पाकिस्तान में लोकतंत्र के जड़े जमाने की उम्मीद जताई प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान के अनुसार मोदी ने पाकिस्तान में लोकतंत्र के जड़े जमाने की उम्मीद जताई। बयान में कहा गया है। कि पीएम मोदी ने पूरे क्षेत्र में शांति और विकास की अपनी दृष्टि भी दोहराई बता दें कि पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के लिए हाल में हुए चुनाव में पीटीआई सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के तौर पर इमरान खान 11 अगस्त को शपथ लेंगे। 

पढ़ें- ऐसा कुत्ता जिसके पास है खास गनमैन और बुलेटप्रूफ कार,तस्करों ने रखा 50 लाख का इनाम

पीटीआई ने घोषणा की है कि स्वतंत्रता दिवस से पहले इमरान खान पाकिस्तान के वजीरे-आजम की शपथ लेंगे। पार्टी ने आजाद सांसदों और छोटी पार्टियों के साथ मिलकर गठबंधन सरकार बनाने का दावा किया है। पाकिस्तान में 25 जुलाई को हुए आम चुनाव के बाद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी है, हालांकि पार्टी के पास खुद के दम पर सरकार बनाने के लिए जरूरी संख्याबल नहीं है। पीटीआई नेता नईनुल हक ने बीती रात मीडिया को बताया कि संख्या बल पूरा करने के लिए सलाह-मशविरा जारी है। हक ने कहा, ‘हमने अपना काम कर लिया है और वह (इमरान खान) 14 अगस्त से पहले प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.’

पढ़ें- दुनिया के टॉप मार्शल आर्टिस्टों में शामिल हुए विद्युत जामवाल

पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईसीपी) द्वारा घोषित पूरे संसदीय नतीजों के अनुसार पीटीआई को 116 आम सीटें मिली हैं जो साधारण बहुमत से 11 कम हैं. पीएमएल-एन एवं पीपीपी को क्रमश: 64 और 43 सीटें मिली हैं। संसद के निचले सदन पाकिस्तान की नेशनल असेंबली (एनए) में कुल 342 सदस्य हैं जिसमें से 272 सीटों का चुनाव सीधे तौर पर होता है और सरकार गठन के लिए 172 सीटें हासिल करना जरूरी है।

पढ़ें- भारतीयों के लिए फ्रांस का बड़ा तोहफा- अब ट्रांजिट वीजा की नहीं पड़ेगी जरुरत

बहरहाल राजनीतिक गतिविधियों में तेजी आयी है और राजनीति की बिसात पर पर्याप्त संख्याबल जुटाने के लिये सभी दल खुली बैठकें और गुप्त संवाद कर रहे हैं। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार दो प्रमुख पार्टियां पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन), संसद में पीटीआई को कड़ी टक्कर देने के इरादे से संयुक्त रणनीति बनाने के लिये आने वाले दिनों में बैठक कर सकती हैं। वहीं, दूसरी तरफ पीटीआई के जिन नेताओं ने एक से अधिक सीट पर जीत दर्ज की है उन्हें अन्य सीट खाली करनी होगी क्योंकि कानून के अनुसार एक उम्मीदवार एक ही सीट का प्रतिनिधित्व कर सकता है। पीटीआई के अध्यक्ष खान ने पांच सीटों से जीत दर्ज की है, इसलिए उन्हें चार सीटें खाली करनी होंगी।

 

 

 

वेब डेस्क, IBC24