इस्लामाबाद। पाकिस्तान में 25 जुलाई को आम चुनाव होने हैं, उससे पूर्व आतंकियों ने शुक्रवार को 2 चुनावी रैलियों को निशाना बनाते हुए हमला किया। इन हमलों में बड़े नेताओ समेत 133 लोगों की मौत हो गई, जबकि 120 से ज्यादा घायल हुए हैं। राष्ट्रपति ममनून हुसैन और प्रधानमंत्री नसीरुल मुल्क ने इन हमलों की कड़ी निंदा की है। वहीं इन हमलों की जिम्मेदारी अभी तक किसी संगठन ने नहीं ली है।
आतंकियों ने बलूचिस्तान के मस्तंग इलाके में बलूचिस्तान अवामी पार्टी (बीएपी) के नेता सिराज रायसानी की रैली पर आत्मघाती हमला किया। इस हमले में 128 लोग मारे गए और 125 लोग घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक घायक सिराज की मौत अस्पताल ले जाते वक्त हो गई। सिराज बलूचिस्तान के पूर्व मुख्यमंत्री नवाब असलम रायसानी के भाई थे और खुद मस्तंग जिले से चुनाव लड़ रहे थे। इस धमाके में 16 से 20 किलोग्राम विस्फोटक प्रयोग किया गया।
यह भी पढ़ें : शशि थरुर हाजिर हो, हिंदू पाकिस्तान वाले बयान पर कोलकाता की अदालत ने भेजा समन
वहीं आतंकियों ने इससे पहले शुक्रवार को ही खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू शहर में मुत्ताहिदा मजलिस ए अमल (एमएमए) के नेता अकरम खान दुर्रानी की रैली में भी आत्मघाती हमला किया। इस हमले में 5 लोग मारे गए और 37 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इस हमले में दुर्रानी बाल-बाल बच गए। उन्होंने बाद में अस्पताल में भर्ती घायलों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि वे अपना प्रचार अभियान जारी रखेंगे।
बता दें कि दुर्रानी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। इधर, इमरान खान ने इन हमलों को चुनाव में अड़ंगा डालने की कोशिश बताते हुए कहा कि पाकिस्तान की जनता ऐसी किसी भी साजिश को कामयाब नहीं होने देगी।
वेब डेस्क, IBC24