पाकिस्तान : बोइंग 737 विमान को पहली बार सड़क मार्ग से एक जगह से दूसरी जगह ले जाया गया |

पाकिस्तान : बोइंग 737 विमान को पहली बार सड़क मार्ग से एक जगह से दूसरी जगह ले जाया गया

पाकिस्तान : बोइंग 737 विमान को पहली बार सड़क मार्ग से एक जगह से दूसरी जगह ले जाया गया

:   Modified Date:  November 1, 2024 / 10:51 PM IST, Published Date : November 1, 2024/10:51 pm IST

कराची, एक नवंबर (भाषा) पाकिस्तान में पहली बार एक सेवामुक्त बोइंग 737 विमान को बृहस्पतिवार और शुक्रवार को सड़क मार्ग से कराची से हैदराबाद ले जाया गया।

बंद हो चुकी निजी विमान कंपनी ‘शाहीन एयरवेज’ द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला विमान सड़क मार्ग से 165 किलोमीटर की यात्रा पूरी करने के बाद सेवामुक्त हो गया है और नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) के ‘हैंगर’ पर पहुंच गया है।

सीएए के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘पाकिस्तान में यह पहली बार है कि किसी विमान को विशेष रूप से तैयार किए गए ट्रेलर पर दूसरी जगह ले जाया गया है।’

उन्होंने कहा कि विमान का उपयोग हैदराबाद में नागरिक उड्डयन प्रशिक्षण संस्थान (सीएटीआई) में प्रशिक्षण कार्यों के लिए किया जाएगा।

भाषा

जोहेब देवेंद्र

देवेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)