इस्लामाबाद, 1 अक्टूबर (भाषा) पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने कोविड-19 रोधी टीके की खुराक न लेने वाले यात्रियों के हवाई यात्रा करने पर शुक्रवार को पाबंदी लगा दी। मीडिया में आयी खबरों में यह जानकारी दी गयी है।
पढ़ें- देश में जून से अगस्त के बीच 400 से ज्यादा लोगों की मौत, अब ये वजह आई सामने
जियो न्यूज की एक खबर के अनुसार, राष्ट्रीय कमान और ऑपरेशन केंद्र (एनसीओसी) के निर्देशों का पालन करते हुए पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने एक अधिसूचना में कहा
पढ़ें- स्ट्राइकर एसवी सुनील ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी को कहा अलविदा, 14 साल के सुनहरे करियर पर लगा विराम
कि एक अक्टूबर से 18 साल और उससे अधिक आयु वाले केवल उन्हीं यात्रियों को पाकिस्तान से और मुल्क के भीतर हवाई यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी, जिन्होंने कोविड-19 रोधी टीके की पूरी तरह खुराक ले ली है।
पढ़ें- श्रम मंत्रालय कर रहा ‘वर्क फ्रॉम होम’ के लिए गाइडलाइन पर विचार, देखिए पूरी डिटेल्स
पाकिस्तान के टीकाकरण अभियान को गति देने और भविष्य में कड़े लॉकडाउन से बचने की कवायद के तौर पर यह कदम उठाया गया है।
विमानन मंत्री गुलाम सरवर खान ने बृहस्पतिवार को इस प्रतिबंध की घोषणा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘18 साल और उससे अधिक आयु के केवल उन्हीं यात्रियों को पाकिस्तान के भीतर घरेलू हवाई यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी, जिन्होंने टीके की पूरी खुराक ले ली है।