Pakistan Afghanistan resolve fencing dispute
इस्लामाबाद, 25 दिसंबर (भाषा) अफगानिस्तान में पाकिस्तान और तालिबान अधिकारियों ने हाल में सीमा पर बाड़बंदी को लेकर हुए विवाद को इस बात पर सहमति जताते हुए सुलझा लिया है कि इस परियोजना पर आगे का काम आम सहमति से किया जाएगा, जिसके कारण तनावपूर्ण स्थिति पैदा हुई थी। मीडिया में आई खबरों में शनिवार को यह जानकारी दी गई।
उन्होंने कहा कि शुक्रवार को मामले की पृष्ठभूमि में पत्रकारों के एक समूह से बात करने वाले एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उच्च स्तर पर यह तय किया गया है कि भविष्य में बाड़ से जुड़े मुद्दों को आपसी सहमति से निपटाया जाएगा।
डान अखबार की खबर के अनुसार अधिकारी ने यह स्पष्ट नहीं किया कि बुधवार की घटना के बाद पाकिस्तान और अफगानिस्तान सरकार के बीच किस स्तर पर बातचीत हुई। बुधवार को तालिबान लड़ाकों ने सीमा पर बाड़ लगाने के काम को बाधित किया और कांटेदार तार को अपने साथ ले गए थे।
तालिबान लड़ाकों ने उसके बाद पाकिस्तानी सैनिकों को बाड़बंदी शुरू न करने को लेकर चेतावनी दी थी। खबर में कहा गया कि इस घटना के बाद इलाके में स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी।
बाद में दोनों पक्षों के रक्षा मंत्रालयों ने इस मुद्दे पर बात की थी। इस बातचीत में तालिबान के सीमा व कबायली मामलों के मंत्रालय ने भी कथित तौर पर हिस्सा लिया था।
अधिकारी ने कहा कि तालिबान के रक्षा मंत्री मुल्ला याकूब ने बुधवार को इलाके का दौरा किया और स्थिति को सामान्य किया। उन्होंने कहा, “विवाद को चुपचाप और शांतिपूर्वक सुलझा लिया गया है।”
खबर के मुताबिक, पाकिस्तान आतंकवादियों व तस्करों की घुसपैठ को रोकने के लिये 2017 से ही अफगानिस्तान से लगनेवाली 2600 किलोमीटर लंबी सीमा की बाड़बंदी कर रहा है। भाषा
प्रशांत शाहिद
शाहिद
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पीआईए ने चार साल के निलंबन के बाद यूरोप में…
2 hours agoकाठमांडू में मनाया गया विश्व हिंदी दिवस
2 hours agoगाजा में बरामद शव 23 वर्षीय बंधक हमजा का :…
4 hours ago