पेशावर, दो नवंबर (भाषा) पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शनिवार को अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा सुरक्षाबलों के एक काफिले पर घात लगाकर किए गए हमले में पांच सैनिक घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि लक्की मरवत जिले में दर्रा तुंग जांच चौकी के नजदीक यह हमला उस समय हुआ जब काफिला करक जिले से काबुल खेल में एक परमाणु ऊर्जा परियोजना स्थल की ओर जा रहा था।
अधिकारियों ने बताया कि हमले में पांच सैनिक घायल हो गए।
हालिया सप्ताहों में बन्नू, लक्की मरवात, वजीरिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अन्य भागों में पुलिस, फ्रंटियर कोर (एफसी) और पाकिस्तानी सेना सहित सुरक्षाबलों पर आतंकवादी हमलों में वृद्धि हुई है।
भाषा जितेंद्र नेत्रपाल
नेत्रपाल
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)