इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने शुक्रवार को कश्मीर दिवस के अवसर पर एकजुटता रैलियां निकालीं और प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि वह प्रत्येक मंच पर कश्मीर के दूत बनेंगे। खान ने कश्मीर दिवस के अवसर पर पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के कोटली शहर में जन सभा में उक्त बात कही।
खान ने कहा, ‘‘मैं जितना संभव हो सके, प्रत्येक मंच पर आपकी ओर से अपनी आवाज उठाता हूं और ऐसा करता रहूंगा। फिर चाहे वह संयुक्त राष्ट्र हो, दुनिया के नेता हों या यूरोपीय संघ के नेता हों। मैंने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति (डोनाल्ड ट्रंप) से भी तीन बार इस मुद्दे के समाधान के लिए कहा।’’
जियो न्यूज के अनुसार, खान ने कहा, ‘‘आप आश्वस्त रहें, मैंने कहा है कि मैं कश्मीर का दूत रहूंगा और कश्मीर को आजादी मिलने तक आपके लिए हर जगह अपनी आवाज उठाऊंगा।’’
भारत , पाकिस्तान को स्पष्ट रूप से कह चुका है कि भारत के अंदरुनी मुद्दों पर बोलने का उसे कोई अधिकार नहीं है और केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख भारत के अभिन्न अंग बने रहेंगे।
खबर द.कोरिया मार्शल लॉ
2 hours agoमनमोहन सिंह के निधन पर विश्व भर के नेताओं ने…
3 hours ago