पाक सरकार ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों और सशस्त्र बलों के कर्मियों के पेंशन लाभ में कटौती की |

पाक सरकार ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों और सशस्त्र बलों के कर्मियों के पेंशन लाभ में कटौती की

पाक सरकार ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों और सशस्त्र बलों के कर्मियों के पेंशन लाभ में कटौती की

Edited By :  
Modified Date: January 2, 2025 / 11:55 AM IST
,
Published Date: January 2, 2025 11:55 am IST

इस्लामाबाद, दो जनवरी (भाषा) पाकिस्तान सरकार ने बढ़ते पेंशन बिल को कम करने के लिए सेवानिवृत्त कर्मचारियों और सशस्त्र बल कर्मियों के पेंशन लाभ में भारी कटौती की है। मीडिया में आई खबरों में यह जानकारी दी गई।

समाचार पत्र ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की एक खबर के अनुसार वित्त मंत्रालय ने बुधवार को एक से अधिक पेंशन बंद करने के संबंध में तीन अलग-अलग अधिसूचनाएं जारी कीं, जिनमें पहली बार मिलने वाली पेंशन में कटौती की गई तथा भविष्य में पेंशन में वृद्धि निर्धारित करने वाले आधार में भी बदलाव किया गया है।

खबर में कहा गया कि ऋण चुकाने, रक्षा और विकास के बाद बजट में चौथा सबसे बड़ा व्यय है पेंशन।

वित्त मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार वेतन और पेंशन आयोग 2020 की सिफारिशों पर,‘‘यह निर्णय लिया गया है कि अब से ऐसी स्थिति में जहां कोई व्यक्ति एक से अधिक पेंशन का हकदार है उसे केवल एक पेंशन लेने का विकल्प चुनने के लिए अधिकृत किया जाएगा।’’

ये बदलाव एक जनवरी से प्रभावी होंगे।

भाषा शोभना नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers