बाड़ की मरम्मत के दौरान पाक और अफगान सीमा बलों में झड़प |

बाड़ की मरम्मत के दौरान पाक और अफगान सीमा बलों में झड़प

बाड़ की मरम्मत के दौरान पाक और अफगान सीमा बलों में झड़प

:   Modified Date:  October 9, 2024 / 10:14 PM IST, Published Date : October 9, 2024/10:14 pm IST

इस्लामाबाद, नौ अक्टूबर (भाषा) पाकिस्तानी सीमा सैनिकों और अफगान तालिबान लड़ाकों के बीच झड़प हुई है। यह संघर्ष ऐसे वक्त हुआ है जब दोनों देशों के बीच रिश्ते बिगड़ रहे हैं। मीडिया में बुधवार को आई खबर में यह जानकारी दी गई है।

‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की खबर के मुताबिक, यह झड़प उस वक्त हुई जब अफगान पक्ष ने पाक-अफगान सरहद के नौश्की-गज़नी सेक्टर में एक सीमा चौकी पर हमला किया।

इसके जवाब में, पाकिस्तानी सेना ने अफगान चौकियों पर जोरदार जवाबी हमला किया, जिससे अफगान तालिबान को भारी नुकसान हुआ।

यह गोलीबारी उस वक्त हुई जब पाकिस्तानी फौज बाड़ की मरम्मत के काम में लगी हुई थी।

सूत्रों ने संकेत दिया कि पाकिस्तान अपनी सीमाओं की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाना जारी रखेगा और उसके सुरक्षा बलों ने देश की क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया तथा अफगानिस्तान की ओर से इस आक्रमण का निर्णायक जवाब दिया।

अफगान बलों की ओर से बिना उकसावे के आक्रमण का यह पहला मामला नहीं था। पिछले महीने, अफगान तालिबान ने पाकिस्तानी चौकियों को निशाना बनाकर अफगानिस्तान के प्लोसिन क्षेत्र से भारी हथियारों से बिना उकसावे के गोलीबारी शुरू कर दी थी।

आठ और नौ सितंबर की रात को हुई लड़ाई में अफगान तालिबान के कम से कम 16 लड़ाके मारे गए और 27 अन्य जख्मी हो गए।

भाषा नोमान माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)