ढाका, 26 जनवरी (भाषा) बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने रविवार को कहा कि जुलाई-अगस्त में राजनीतिक उथल-पुथल के दौरान जेलों से भागे लगभग 700 कैदी अब भी फरार हैं।
गृह मामलों के सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) जहांगीर आलम चौधरी ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘करीब 700 कैदी जेलों के बाहर हैं। उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं।’’
उन्होंने विस्तृत जानकारी दिए बिना कहा कि अधिकतर कैदियों को फिर से गिरफ्तार कर लिया गया है, शेष को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
फरार कैदियों के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में चौधरी ने कहा कि उनके बारे में व्यापक जांच की जा रही है।
चौधरी का यह बयान ऐसे वक्त आया है जब बांग्लादेश के जेल अधिकारियों ने लगभग दो महीने पहले कहा था कि लगभग 700 कैदी फरार हैं, जिसमें इस्लामी आतंकवादी और मौत की सजा पाए कैदी शामिल हैं।
भाषा शोभना नरेश
नरेश
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)