इस्लामाबाद, 17 जनवरी (एपी) पश्चिम अफ्रीका के अटलांटिक अपतटीय क्षेत्र में एक नौका के पलटने से 40 से अधिक पाकिस्तानियों के डूबने की आशंका है। संबंधित क्षेत्र यूरोप पहुंचने की इच्छा रखने वाले प्रवासियों के लिए प्रस्थान का प्राथमिक बिंदु बनकर उभरा है।
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने घटना पर दुख जताया और मानव तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत पर बल दिया।
बृहस्पतिवार देर रात एक बयान में जरदारी की टिप्पणी तब आई, जब स्पेन आधारित प्रवासी अधिकार समूह ‘वॉकिंग बॉर्डर्स’ ने कहा कि कैनरी द्वीपसमूह के रास्ते में 50 लोगों की मौत हो गई और उनमें 44 पाकिस्तानी शामिल हैं। समूह ने कहा कि प्रवासियों ने दो जनवरी को यात्रा शुरू की थी।
पाकिस्तान ने कहा कि उसे मोरक्को में स्थित उसके दूतावास ने सूचित किया कि कुछ पाकिस्तानियों सहित 80 यात्रियों को लेकर मॉरिटानिया से चली एक नौका विवादित पश्चिमी सहारा में मोरक्को-नियंत्रित बंदरगाह शहर दखला के पास डूब गई।
हर साल लाखों लोग यूरोप की ओर पलायन करते हैं, जिनमें से अधिकतर कानूनी और नियमित साधनों का उपयोग करते हैं।
यूरोपीय संघ की सीमा एजेंसी ‘फ्रंटेक्स’ के अनुसार, पिछले साल 2,40,000 से कम लोग बिना कागजात के सीमा पार कर महाद्वीप में पहुंचे।
एपी नेत्रपाल दिलीप
दिलीप
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)