दुबई, 15 सितंबर (भाषा) संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के शारजाह में रविवार को भव्य ओणम समारोह में 10,000 से अधिक लोगों ने पारंपरिक उत्साह के साथ शिरकत की और इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ स्वादिष्ट व्यंजन परोसे गये।
शहर के मलयाली समुदाय ने 10 दिनों तक चलने वाले फसल उत्सव के सबसे शुभ दिन “थिरुवोणम” को बड़े उत्साह के साथ मनाया।
इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोग कतारबद्ध दिखे, जहां उन्होंने राज्य के लोक नृत्यों और संगीत का शानदार प्रदर्शन देखा।
इसमें शामिल एक शख्स ने ‘पीटीआई वीडियो’ को बताया, “यहां का अनुभव बहुत अच्छा है…केरल से भी ज्यादा।”
महिलाओं ने पारंपरिक ‘कासवु’ साड़ी पहनी हुई थी जबकि पुरुष ‘मुंडू’ (धोती) में समारोह में पहुंचे। उन्होंने केले के पत्तों पर परोसे गए केरल के व्यंजनों का आनंद लिया।
एक अन्य शख्स ने कहा, “यह एक शानदार क्षण है, यहां भारी भीड़ है। हमें केरल की याद आती है।”
एक अन्य व्यक्ति ने कहा, “यहां आकर अच्छा लग रहा है… हम सभी एक साथ एकत्र हो रहे हैं… यह लगभग केरल जैसा है, लेकिन हमें केरल की याद आती है।”
यूएई में भारतीय दूतावास ने खाड़ी देश में उत्सव की कुछ तस्वीरे ‘एक्स’ पर पोस्ट की। उसने कहा, “अबू धाबी में ओणम समारोह की झलकियां। यह उत्सव यूएई में भारतीय प्रवासियों को एक साथ लाकर बड़े उल्लास और उत्साह के साथ मनाया जाता है। सभी को ओणम 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं।”
संयुक्त अरब अमीरात की आबादी में भारतीयों की हिस्सेदारी लगभग 30 प्रतिशत है।
भाषा नोमान संतोष
संतोष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
बाइडन ने रूसी ऊर्जा क्षेत्र पर नए प्रतिबंध लगाए
5 hours ago