जापोरिज्जिया (यूक्रेन), सात मई (एपी) यूक्रेन के मारियुपोल में इस्पात संयंत्र में फंसे हुए लोगों को निकालने का अभियान जारी है और बचावकर्मी संयंत्र के नीचे सुरंगों के जरिये अधिक से अधिक लोगों को सुरक्षित निकालने की कोशिश कर रहे हैं।
रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण माने जाने वाले मारियुपोल शहर पर रूस को संपूर्ण रूप से नियंत्रण करने से रोकने के लिए यूक्रेनी सैनिक और लड़ाके अपनी अंतिम लड़ाई लड़ रहे हैं।
रूस और यूक्रेन के अधिकारियों के मुताबिक, अज़ोवस्टल संयंत्र से शुक्रवार को दर्जनों लोगों को निकाला गया और उन्हें संयुक्त राष्ट्र तथा रेड क्रॉस की अंतरराष्ट्रीय समिति के प्रतिनिधियों को सौंप दिया गया।
रूसी सेना के मुताबिक, इस्पात संयंत्र से 11 बच्चों समेत कुल 50 लोगों को निकाला गया। रूसी अधिकारियों और यूक्रेन की उप प्रधानमंत्री इरीना वीरेश्चुक ने कहा कि लोगों को निकालने की कोशिश सप्ताहांत में भी जारी रहेगी।
हाल के दिनों में मारियुपोल के इस्पात संयंत्र और शहर के अन्य हिस्सों से लगभग 500 अन्य नागरिकों को निकाला गया है।
एपी रवि कांत मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर रुस यू्क्रेन
1 hour ago