OpenAI CEO Sam Altman Accused of Sexual Harassment

OpenAI CEO Sam Altman: ChatGPT मेकर पर सगी बहन ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, बोली- 3 साल की थी तब से…

OpenAI CEO Sam Altman Accused of Sexual Harassment: ChatGPT मेकर पर सगी बहन ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, बोली- 3 साल की थी तब से...

Edited By :  
Modified Date: January 8, 2025 / 03:32 PM IST
,
Published Date: January 8, 2025 3:32 pm IST

OpenAI CEO Sam Altman Accused of Sexual Harassment: ChatGPT  बनाने वाली कंपनी  OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन पर उनकी सगी बहन ने 8 साल तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। हालांकि, सैम ऑल्टमैन ने सभी आरोप को खारिज कर दिया है।

Read More: Bluefin Tuna Fish: ये है दुनिया की दूसरी सबसे महंगी मछली, शख्स ने खरीदने के लिए दे दिए 11 करोड़ रुपए, खासियत जानकर हो जाएंगे हैरान 

OpenAI के CEO Sam Altman पर यौन उत्पीड़न का आरोप

ChatGPT OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन की बहन एनी ऑल्टमैन उनपर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए कहा कि, उनका भाई उनके साथ दुष्कर्म करता था। यह मामला 1997 से शुरू हुआ और साल 2006 तक चलता रहा। ऐनी एल्टमैन ने आरोप लगाए हैं कि, OpenAI के CEO जब 12 साल के थे और उनकी तब 3 साल की थी, तब Sam Altman ने अपनी बहन के साथ दुष्कर्म की शुरुआत की। ऐनी एल्टमैन ने यह केस अमेरिका के डिस्ट्रिक कोर्ट में दर्ज कराया है। बहन ने ये आरोप भी लगाया कि, उनके भाई उन्हें सप्ताह में कई बार दुष्कर्म का शिकार बनाते थे। इसमें ऑरल सेक्स और पेनिस्ट्रेशन तक शामिल है।

Read More: Kerala Elephant Video: उत्सव के दौरान गजराज को आया गुस्सा, कई लोगों को सूंड़ में नचाकर शख्स को फेंका, देखें सन्न कर देने वाला VIDEO 

सैम ऑल्टमैन ने आरोपों के बताया बेबुनियादी 

ऐनी एल्टमैन द्वारा लगाए गए गंभीर आरोप के बाद सैम ऑल्टमैन ने अपना पक्ष रखा और इन सभी आरोप को गलत बताया। X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए Sam Altman ने बताया कि उनकी बहन के द्वारा लगाए गए गंभीर आरोप बेबुनियादी हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers