नई दिल्ली : साल 2016 में लॉन्च होने वाला प्लेटफार्म ओनली फैंस उस वक्त सुर्खियों में आ गया, जब लॉकडाउन के दौरान कई नामी हस्तियों ने इस प्लेटफार्म को कमाई का जरिया बना लिया। दरअसल कोरोना काल में काम-धाम ठप्प होने के बाद कई युवतियों ने इस प्लेटफार्म के जरिए बंपर कमाई की है। हालांकि लोगों में ऐसी धारणा है कि ओनली फैंस एक एडल्ट प्लेटफार्म है।
ओनली फैंस के जरिए सबसे ज्यादा कमाई करने वालों में सबसे पहला नाम मशहूर एक्ट्रेस बेला थॉर्न का है, जिन्होंने महज एक दिन में ही 1 मिलियन डॉलर्स की कमाई कर ली थी। इसके बाद ओनली फैंस को अपनी पॉलिसी में बदलाव करना पड़ा था। वे अक्सर सेल्फी और वीडियो पोस्ट करती हैं और इसे अपने फैंस के साथ जुड़ने के एक प्लेटफॉर्म के तौर पर देखती हैं।
पॉप स्टार कार्डी बी ओनली फैंस पर सबसे ज्यादा लोकप्रिय सितारों में से हैं और वे इस वेबसाइट पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सेलेब्स भी हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, कार्डी बी हर महीने इस प्लेटफॉर्म पर 8 मिलियन डॉलर्स की कमाई करती हैं। कार्डी साफ कह चुकी हैं कि इस प्लेटफॉर्म पर वे अपने फैंस से पर्सनल स्तर पर जुड़ना चाहती हैं और वे किसी तरह के प्राइवेट और एडल्ट सामग्री इस पर शेयर नहीं करेंगी। ओनली फैंस पर बेहद कम एक्टिव होने के बावजूद कार्डी बी इस प्लेटफॉर्म से जबरदस्त कमाई कर रही हैं।
मशहूर रैपर टयागा लगातार ओनली फैंस पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती है। बताया जाता है कि उन्होंने एक ऐसी तस्वीर पोस्ट की थी, जिससे उन्हें 7 मिलीयन डॉलर तक की कमाई हुई थी। उनके पेज पर एक्सक्लूसिव बिहाइंड द सीन्स कंटेंट और तस्वीरों को देखा जा सकता है।
Read More: टीम इंडिया के खिलाड़ियों को 7 और 9 जुलाई को लगेगी कोरोनो वैक्सीन की दूसरी डोज
वहीं, अमेरिकन रैपर Bhad bhabie की गिनती ओनली फैन्स प्लेटफार्म के यंग सेलेब्स में शामिल किया गया है। Bhad bhabie ने यहां से बंपर कमाई की है। उन्होंने अपना 18वां बर्थडे मनाने के एक हफ्ते बाद अपना ओनली फैंस पेज लॉन्च कर दिया था। उन्होंने दावा किया था कि वे इस प्लेटफॉर्म पर छह घंटों में 1 मिलियन डॉलर्स की कमाई तक कर चुकी हैं हालांकि ओनली फैंस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।