one policeman killed in firing emergency alert was issued

ताबड़तोड़ फायरिंग में एक पुलिसकर्मी की मौत, गोलीबारी की दो घटनाओं के बाद ‘आपातकालीन अलर्ट’…

one policeman killed in firing emergency alert was issued : ताबड़तोड़ फायरिंग में एक पुलिसकर्मी की मौत, गोलीबारी की दो घटनाओं के बाद 'आपातकालीन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 PM IST
,
Published Date: September 13, 2022 8:20 am IST

नई दिल्ली। one policeman killed in firing :  कनाडा के ओंटारियो में गोलीबारी की एक घटना में सोमवार को एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई, जिसके बाद टोरंटो पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया। इससे पहले, पुलिस ने सोमवार दोपहर को ओंटारियो के मिसिसॉगा और मिल्टन में गोलीबारी की दो घटनाओं के बाद लोगों को फोन पर आपातकालीन अलर्ट भेजा था कि वह टोरंटो में गोलीबारी करने वाले एक व्यक्ति की तलाश कर रही है।

Read More : FB से चुराता था महिलाओं की तस्वीरें… करता था न्यूड वीडियो कॉल… अपने मजे के लिए बनाया 60 महिलाओं को शिकार

इस घटना के परिचित एक अधिकारी ने ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) को अपनी पहचान गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि इस गोलीबारी में एक अधिकारी की मौत हुई है। हाल्टन पुलिस ने बाद में ट्वीट किया, ‘‘संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है और वह पुलिस की हिरासत में है। घटनास्थल पर एक व्यक्ति को मृत घोषित किया गया है और दो अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’ इसके बाद, ‘पील रीजनल पुलिस’ के कांस्टेबल हीथर कैनन ने कहा कि अब जन सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 
Flowers