One killed, two injured in us shooting outside school

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिका में स्कूल के बाहर गोलीबारी, एक की मौत, दो की हालत गंभीर

हाई स्कूल के मैदान पर सोमवार दोपहर को की गई गोलीबारी के संभावित संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है,

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 PM IST
,
Published Date: March 8, 2022 7:10 pm IST

डेस मोइनेस (अमेरिका)।  अमेरिका में आयोवा में एक स्कूल के बाहर चलती गाड़ी से की गई गोलोबारी में एक किशोर की मौत हो गई और दो अन्य जख्मी हो गए। डेस मोइनेस पुलिस ने एक विज्ञप्ति में बताया कि ईस्ट हाई स्कूल के मैदान पर सोमवार दोपहर को की गई गोलीबारी के संभावित संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है। हालांकि उसपर तत्काल आरोप नहीं लगाए गए हैं।

यह भी पढ़ें: 416 रुपए के निवेश पर लाडली को मिलेंगे 65 लाख.. महिला दिवस पर सरकार की शानदार स्कीम.. जानिए

सर्जेंट पॉल परिजे़क ने कीसीसी-टीवी से कहा कि दोपहर दो बजकर करीब 50 मिनट पर फोन पर गोलीबारी की सूचना मिली थी। उससे कुछ समय बाद ही स्कूल की छुट्टी होनी थी।

पुलिस ने गोलीबारी में हताहत हुए लोगों की पहचान नहीं बताई है, लेकिन कहा है कि एक 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई है और वह स्कूल का विद्यार्थी नहीं था।

यह भी पढ़ें:  मकान में चल रहा था जिस्मफरोशी का कारोबार, 4 महिलाओं सहित पांच मिले संदिग्ध हालत में

उन्होंने बताया कि 16 और 18 साल की दो स्कूली छात्रा जख्मी हुई हैं और उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विज्ञप्ति के बाद स्कूल को बंद कर दिया गया और विद्यार्थियों को अंदर ही रोके रखा गया तथा पुलिस की तफ्तीश जारी रही।