अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बम धमाके में एक की मौत, आईएस ने ली हमले की जिम्मेदारी |

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बम धमाके में एक की मौत, आईएस ने ली हमले की जिम्मेदारी

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बम धमाके में एक की मौत, आईएस ने ली हमले की जिम्मेदारी

Edited By :  
Modified Date: August 12, 2024 / 12:49 PM IST
,
Published Date: August 12, 2024 12:49 pm IST

इस्लामाबाद, 12 अगस्त (एपी) अफगानिस्तान की राजधानी में एक मिनीवैन में किए गए बम धमाके में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने सोमवार को इस हमले की जिम्मेदारी ली।

आतंकवादी संगठन ने एक बयान में कहा कि उसने रविवार को शिया अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों को निशाना बनाते हुए विस्फोटक उपकरण से धमाका किया और इसमें घायल और मारे गए लोगों की संख्या 13 बताई।

पुलिस के प्रवक्ता खालिद जादरान ने सोमवार को काबुल शहर के पश्चिमी हिस्से में बम धमाके की घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि धमाके में एक नागरिक की मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि विस्फोट दश्ते बराची इलाके में हुआ और पुलिस जांच में जुटी है।

काबुल के दश्ते बराची क्षेत्र को आईएस के सहयोगी संगठनों द्वारा बार-बार निशाना बनाया जाता रहा है। इन संगठनों ने स्कूलों, अस्पतालों और मस्जिदों पर कई बार हमले किए हैं। इतना ही नहीं, देश के उन अन्य इलाकों को भी निशाना बनाया गया जहां शिया रहते हैं।

अगस्त 2021 में जब अमेरिका और अन्य सैनिकों ने अफगानिस्तान से वापसी की, तब से आईएस तालिबान का प्रमुख प्रतिद्वंद्वी रहा है। आईएस आतंकवादियों ने काबुल और देश के अन्य हिस्सों में हमले किए हैं।

एपी

खारी मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers