बर्लिन, सात अगस्त (एपी) पश्चिमी जर्मनी में एक होटल का एक हिस्सा ढह जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और आठ अन्य लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
मोसेल नदी के किनारे बसे क्रोएव शहर में स्थित इस होटल में उस समय 14 लोग मौजूद थे, जब इसकी इमारत की एक मंजिल मंगलवार रात करीब 11 बजे ढह गई। पुलिस ने बताया कि पांच लोग इमारत से सुरक्षित निकल गए, लेकिन बाकी के नौ मलबे में फंस गए।
आपात सेवाओं ने बुधवार सुबह बताया कि एक व्यक्ति की मौत हो गई है, लेकिन वे शव बरामद नहीं कर पाए हैं। पुलिस ने एक बयान में बताया कि वह करीब आठ लोगों के संपर्क में है, जो इमारत में फंसे बताए जा रहे हैं। इनमें से कुछ गंभीर रूप से घायल हैं।
प्राधिकारियों ने इमारत के आसपास के इलाके से 31 लोगों को बाहर निकाला। अभी यह पता नहीं चला है कि इमारत कैसे गिरी।
एपी गोला पारुल
पारुल
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
लॉस एंजिलिस जल रहा, वर्ष 2024 धरती का अब तक…
3 hours ago