Omicron’s New Variant : नई दिल्ली। देश-दुनिया में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। एक तरफ जहां भारत के कई राज्यों में कोरोना लगातार अपने पैर पसार रहा है। वहीं दूसरी तरफ जहां से कोरोना की उत्पत्ति हुई थी यानी चीन में कोरोना वैरिएंट ओमीक्रॉन का नया वैरिएंट सामने आया है। इसके साथ ही अन्य कई देशों में भी कोरोना वैरिएंट ओमीक्रॉन के नए वैरिएंट्स की पुष्टि की गई है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
मिली जानकारी के अनुसार चीन में बुधवार को बीजिंग और शांक्सी प्रांत में नए ओमीक्रोन उप-स्वरूप से जुड़े मामलों का पता चला। इसके साथ चीनी राजधानी ने नए उपायों की घोषणा की, जिससे सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के लिए टीकाकरण का प्रमाण दिखाना अनिवार्य हो गया। एक रिपोर्ट के अनुसार, ओमीक्रोन उप-स्वरूप बीए.5.2 का बीजिंग और उत्तर-पश्चिमी चीन के शांक्सी प्रांत में पता चला जिससे उन क्षेत्रों में महामारी रोधी उपायों को मजबूत किया गया है।
नए उप-स्वरूप का तब पता चला है जब प्रतिबंधों को कम करके तथा अधिक अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा की अनुमति देकर चीन अपनी कठोर शून्य कोविड नीति में ढील देने पर विचार कर रहा था। बताया जा रहा है कि ये नया वैरिएंट और भी ज्यादा संक्रामक हो सकता है। हालांकि अभी स बात की पुष्टि नहीं हुई है कि ये बाकी वैरिएंट्स की तुलना में कितना घातक होगा।
ब्राजील : बस और ट्रक की टक्कर में 38 लोगों…
2 hours agoकांगो में बुसिरा नदी में नौका पलटने से 38 लोगों…
2 hours agoब्राजील : बस और ट्रक की टक्कर में 37 लोगों…
10 hours ago