नई दिल्ली: Omicron Reduces Vaccine Afficiancy कोरोना की दो लहरों ने दुनियाभर में जमकर तबाही मचाई है। वहीं, अब तीसरी लहर के रूप में Omicron Variant दस्तक दे रही है। Omicron Variant को लेकर दुनियभर में शोध कार्य जारी है। बताया जा रहा है कि यह वेरियंट बच्चों के लिए बेहद घातक है। वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने Omicron Variant को लेकर चौकाने वाली बात कही है।
Omicron Reduces Vaccine Afficiancy विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने रविवार, 12 दिसंबर को कहा कि ओमिक्रॉन डेल्टा वेरिएंट की तुलना में तेजी से फैलने योग्य है और वैक्सीन के असर को भी कम करता है।
Read More: भाजपा विधायक का रविवार देर रात निधन, BJP में शोक की लहर
WHO ने यह बयान ओमिक्रॉन पर हाल फिलहाल में मौजूदा जानकारी का विश्लेषण कर दिया है, इसका मतलब आने वाले समय में ओमिक्रॉन को लेकर आने वाली जानकारियों के आधार पर बयान बदल सकता है। एएफपी के अनुसार, WHO ने यह भी कहा कि इसके लक्षण ज्यादा गंभीर नहीं हैं, साथ ही वैक्सीन कम असरदार है।
Follow us on your favorite platform:
खबर रूस ईरान संधि
8 hours ago