Omicron name given to the new variant of Corona, next to it vaccine, booster dose

कोरोना के नए वैरिएंट को दिया गया ओमीक्रॉन नाम, इसके आगे वैक्सीन, बूस्टर डोज.. सब फेल! WHO ने जताई चिंता.. कई देशों ने लगाया ट्रैवल बैन

Omicron name given to the new variant of Corona, next to it vaccine, booster dose

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 PM IST
,
Published Date: November 27, 2021 11:46 am IST

जिनेवा। कोरोना महामारी के नए स्वरुप एक बार फिर दुनिया के लिए खतरा बनकर सामने आई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना वायरस के नए वैरिएंट B.1.1.529 को ओमीक्रॉन नाम दिया है। WHO ने शुक्रवार को इसकी घोषणा करते हुए इसे वैरिएंट ऑफ कंसर्न की श्रेणी में रखा है। संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने बताया कि तथ्यों के आधार पर कहा जा सकता है कि महामारी का यह स्ट्रेन काफी खतरनाक हो सकता है।

पढ़ें- CRPF Recruitment, बिना एग्जाम दिए CRPF में इन पदों पर होगी भर्ती, जल्द करें आवेदन

इसी वर्ग में कोरोना वायरस के डेल्टा प्रकार को भी रखा गया था जिसका प्रसार दुनियाभर में हुआ था। तेजी से फैलने वाले वैरिएंट के सामने आने के बाद से यह डर बढ़ गया है कि यह संभावित रूप से ज्यादा खतरनाक हो सकता है। ओमीक्रॉन की वजह से कई देशों को प्रभावित क्षेत्रों से यात्रा पर प्रतिबंध लगाने के लिए मजबूर होना पड़ा है। इससे दुनियाभर के शेयर बाजारों में तेजी से गिरावट आई है।

पढ़ें- दुर्ग सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में लगी भीषण आग, वैष्णो देवी से आ रही थी, आग की लपटों से घिरी बोगी

बूस्टर डोज लगवाने के बाद भी हुआ संक्रमित
इस वैरिएंट की घोषणा गुरुवार को साउथ अफ्रीका में वैज्ञानिकों ने की थी। अब यह दो अन्य देशों इजरायल और बेल्जियम में भी पाया गया है। इससे पहले बोत्सवाना और हांगकांग में इसके मामले सामने आ चुके हैं। डब्ल्यूएचओ का कहना है कि अब तक वैरिएंट के लगभग 100 जीनोम अनुक्रमों की सूचना मिली है। गौर करने वाली बात यह है कि कई संक्रमित व्यक्तियों को पूरी तरह से वैक्सीन लग चुकी थी। इसमें इजरायल का एक व्यक्ति भी शामिल है जिसे वैक्सीन की बूस्टर डोज भी दी जा चुकी थी।

पढ़ें- कोरोना के नए वेरिएंट का खौफ, ब्रिटेन ने 6 अफ्रीकी देशों को यात्रा प्रतिबंध सूची में शामिल किया

भारत ने शुक्रवार को 15 दिसंबर से नियमित अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवाओं को फिर से शुरू करने की घोषणा की थी। अब तक के वैज्ञानिक विश्लेषण से पता चलता है कि नया वैरिएंट डेल्टा सहित किसी भी अन्य स्वरूप की तुलना में तेजी से फैल रहा है। इसका सबूत टीका लगवा चुके लोगों का संक्रमण की चपेट में आना है। यह संकेत है कि इस वैरिएंट के खिलाफ वैक्सीन की प्रभाविकता पर भी असर पड़ सकता है।

पढ़ें- फटी रह गई आंखें.. जब मंत्री के OSD की महिला मित्र की ‘अटैची’ खुली, निकले 30 लाख कैश, 50 लाख के जेवर और सोने के बिस्किट 

बेल्जियम में इजिप्ट से तुर्की होते हुए अपने देश लौटी एक युवती में 11 दिन बाद लक्षण दिखाई दिए, जबकि इजराइल की हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक विदेश से आए तीन लोगों में नए वैरिएंट के लक्षण मिले हैं, जिन्हें क्वारैंटाइन कर दिया गया है। बेल्जियम के PM एलेक्जेंडर डि क्रू ने नए वैरिएंट के मिलने के बाद देश में नाइट क्लब तीन हफ्ते के लिए बंद कर दिए हैं, जबकि बार-रेस्टोरेंट को भी खोलने का समय सीमित कर दिया है।

पढ़ें- फाइजर की दूसरी डोज के 90 दिन बाद बढ़ने लगता है संक्रमण का खतरा, रिसर्च में सामने आई बात

फ्रांस ने 48 घंटे के लिए फ्लाइट्स बैन किए
उधर, फ्रांस ने 48 घंटे के लिए दक्षिण अफ्रीका से आने वाली सभी उड़ानों को सस्पेंड कर दिया है। फ्रांसीसी स्वास्थ्य मंत्री ओलिवियर वेरन ने शुक्रवार को कहा कि कुछ अफ्रीकी देशों में कोरोना का नया वैरिएंट मिलने के बाद यह फैसला लिया गया है।