Oil Tanker Capsized in Sea: बीच समुंदर में पलटा तेल टैंकर, 13 भारतीय समेत चालक दल के 16 सदस्य लापता, तलाश जारी

बीच समुंदर में पलटा तेल टैंकर, 13 भारतीय समेत चालक दल के 16 सदस्य लापता, Oil tanker capsized in the middle of the sea, 16 crew members missing

  •  
  • Publish Date - July 17, 2024 / 09:01 AM IST,
    Updated On - July 17, 2024 / 09:02 AM IST

नई दिल्लीः Oil Tanker Capsized in Sea ओमान के पास एक तेल टैंकर डूब गया है। इसके चालक दल के 16 सदस्य लापता हैं, जिसमें 13 लोग भारतीय हैं। देश के समुद्री सुरक्षा केंद्र ने तेल टैंकर डूबने की सूचना के एक दिन बाद मंगलवार को कहा है कि अभी तक लापता लोगों का पता नहीं लगा है। ओमानी सेंटर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, प्रेस्टीज फाल्कन के चालक दल में 13 भारतीय नागरिक और तीन श्रीलंकाई शामिल थे। MSC ने X पर एक पोस्ट में कहा कि कोमोरोस के झंडे वाला एक तेल टैंकर रास मदरका से 25 समुद्री मील दक्षिण-पूर्व में डुकम के बंदरगाह शहर के पास पलट गया।

Read More : शुक्र गोचर से इन राशि वालों को सावन से पहले मिलेगी प्रेत बाधा से मुक्ति, मंगल दोष खत्म होते ही शुरू होंगे अच्छे दिन

Oil Tanker Capsized in Sea आपको बता दें कि डुकम का बंदरगाह ओमान के दक्षिण-पश्चिमी तट पर स्थित है, जो प्रमुख तेल और गैस खनन परियोजनाओं के करीब है। इनमें एक प्रमुख तेल रिफाइनरी भी शामिल है जो डुकम के विशाल औद्योगिक क्षेत्र का हिस्सा है। यह ओमान की सबसे बड़ी एकल आर्थिक परियोजना है। जहाज की पहचान प्रेस्टीज फाल्कन के रूप में की गई है। शिपिंग वेबसाइट marinetraffic.com के अनुसार, तेल टैंकर यमन के बंदरगाह शहर अदन की ओर जा रहा था। शिपिंग डेटा के अनुसार यह जहाज 117 मीटर लंबा तेल उत्पाद टैंकर है, जिसका निर्माण 2007 में हुआ था।”

Read More : CM Sai Delhi Visit: इन मंत्रियों के साथ सीएम साय जाएंगे दिल्ली, सीनियर लीडर्स से करेंगे मुलाकात, कैबिनेट विस्तार पर हो सकती है चर्चा

दुकम के पास पलटा टैंकर

एलएसईजी के शिपिंग डेटा से पता चला है कि टैंकर यमन के अदन बंदरगाह की ओर जा रहा था और ओमान के प्रमुख औद्योगिक बंदरगाह दुकम के पास पलट गया। शिपिंग डेटा से पता चलता है कि यह जहाज 2007 में निर्मित 117 मीटर लंबा तेल उत्पाद टैंकर है। ऐसे छोटे टैंकरों का उपयोग आमतौर पर छोटी तटीय यात्राओं के लिए किया जाता है। ओमान की राज्य समाचार एजेंसी ने सोमवार देर रात रिपोर्ट दी कि ओमानी अधिकारियों ने समुद्री अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर खोज और बचाव अभियान चलाया है। दुकम का बंदरगाह ओमान के दक्षिण-पश्चिमी तट पर स्थित है, जो सल्तनत की प्रमुख तेल और गैस खनन परियोजनाओं के करीब है, जिसमें एक प्रमुख तेल रिफाइनरी भी शामिल है, जो दुकम के विशाल औद्योगिक क्षेत्र का हिस्सा है, जो ओमान की सबसे बड़ी एकल आर्थिक परियोजना है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp