ओहायो स्टेट हाउस और सीनेट ने अक्टूबर को ‘हिंदू विरासत माह’ घोषित करने संबंधी विधेयक को मंजूरी दी |

ओहायो स्टेट हाउस और सीनेट ने अक्टूबर को ‘हिंदू विरासत माह’ घोषित करने संबंधी विधेयक को मंजूरी दी

ओहायो स्टेट हाउस और सीनेट ने अक्टूबर को ‘हिंदू विरासत माह’ घोषित करने संबंधी विधेयक को मंजूरी दी

Edited By :  
Modified Date: December 20, 2024 / 10:38 AM IST
,
Published Date: December 20, 2024 10:38 am IST

वाशिंगटन, 20 दिसंबर (भाषा) ओहायो स्टेट हाउस और सीनेट ने अक्टूबर माह को ‘हिंदू विरासत माह’ घोषित करने संबंधी एक विधेयक पारित किया है।

राज्य के सीनेटर नीरज अंतानी ने ओहायो में अक्टूबर के महीने को हिंदू विरासत माह के रूप में नामित करने के अपने विधेयक के पारित होने के बाद कहा, ‘‘यह ओहायो और देश भर के हिंदुओं के लिए एक बड़ी जीत है। अब हर अक्टूबर में हम ओहायो में आधिकारिक तौर पर अपनी हिंदू विरासत का जश्न मना सकेंगे।’’

अंतानी ओहायो के इतिहास में पहले हिंदू और राज्य से भारतीय अमेरिकी सीनेटर हैं। वह देश में सबसे कम उम्र के हिंदू और भारतीय अमेरिकी राज्य या संघीय निर्वाचित अधिकारी हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘यह ओहायो और पूरे देश में हिंदू अधिकारों की वकालत करने वाले लोगों द्वारा किए गए कई कार्यों का परिणाम था और मुझे इसे पारित करवाने के लिए उनके साथ साझेदारी करके बहुत खुशी हुई।’’

एक दिन पहले, उन्होंने सीनेट में अपने विधेयक को एचबी 173 में संशोधित किया। इसके बाद दोनों सदनों ने सर्वसम्मति से विधेयक पारित कर दिया।

विधेयक अब गवर्नर के हस्ताक्षर या वीटो के लिए उनके पास जाएगा।

‘हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन’ ने विधेयक के पारित होने का स्वागत किया है।

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)