वाशिंगटन। वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के मामलों में हो रही बढ़ोतरी के साथ ही दुनियाभर में करोना संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 93 लाख से अधिक हो गई है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, वैश्विक कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 19.3 मिलियन से ऊपर पहुंच गई है।
ये भी पढ़ें: खत्म हुआ इंतजार! 12 अगस्त को रजिस्टर होगी दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन, पहले…
वहीं दुनिया में मौतों की संख्या बढ़कर 719,000 हो गई है। शनिवार सुबह के आंकड़ों के अनुसार, कुल मामलों की संख्या 19,295,350 थी। अमेरिका ने क्रमशः 4,940,939 और 161,328 संक्रमणों और संक्रमणों की दुनिया में सबसे अधिक संख्या देखी। मौतों के मामले में, भारत का स्थान तीसरा (2,027,074) है।
ये भी पढ़ें: इजरायल का बड़ा दावा! कोरोना वायरस के खात्मे के लिए बन गई ‘चमत्कारिक…
इसके बाद रूस (875,378), दक्षिण अफ्रीका (545,476), मैक्सिको (469,407), पेरू (455,179), चिली (368,825), कोलंबिया (357,710), ईरान है।
ये भी पढ़ें: बेरुत धमाके में 135 ने तोड़ा दम, जर्मन दूत की भी मौत, 5 भारतीय घायल