वाशिंगटन। दुनिया भर में कोरोना के मामले बढ़कर करीब 1 करोड़ के पार हो गए हैं। कुल मौत का आंकड़ा 5 लाख से ज्यादा हो गया है। वहीं पूरी दुनिया में 54 लाख से 53 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो गए हैं। दुनिया में अमेरिका, ब्राजील और रूस में सबसे ज्यादा मरीज है। अमेरिका में कोरोना से अब तक 26 लाख के करीब लोग प्रभावित हुए हैं। अमेरिका में अब तक 1 लाख 28 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई हैं। वहीं लगभग 10 लाख 80 हजार से ज्यादा मरीज ठीक भी हुए है।
ये भी पढ़ें- क्वारंटाइन सेंटर से जिला अस्पताल रेफर की गई महिला से दुष्कर्म की कोशिश !
अमेरिका में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 40,000 नए मामले सामने आए हैं। ऐसे में देश के दो राज्यों ने कोरोना संक्रमण को काबू करने के लिए फिर से प्रतिबंध लागू कर दिए हैं। टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने सभी बार बंद किए जाने का शुक्रवार को आदेश दिया और फ्लोरिडा ने बार में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है।
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार अमेरिका के ये दोनों राज्य देश के उन राज्यों की सूची में शामिल हो गए हैं, जो संक्रमण के फिर से जोर पकड़ने के कारण या तो पुन: प्रतिबंध लागू कर रहे हैं या अपनी अर्थव्यवस्थाएं और अधिक खोलने का फैसला फिलहाल टाल रहे हैं।
ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे सीएम शिवराज, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जुड़ेंगे
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि परेशान करने वाली बात यह है कि बड़ी संख्या में युवा संक्रमित हो रहे हैं जो मॉस्क पहने बिना या भौतिक दूरी के नियम का पालन किए बिना बाहर निकल रहे हैं।
भारत देश की स्थिति-
देश में 1 दिन में 20 हजार से ज्यादा पॉजिटिव मिले हैं। कोरोना ने 5 लाख 29 हजार का आंकड़ा पार कर लिया है। देश में अब तक 3 लाख 10 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं, वहीं साढ़े 16 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। भारत में कोरोना के एक्टिव केस 2 लाख के करीब हैं।
महाराष्ट्र में कोरोना के आंकड़े 1 लाख 59 हजार को पार कर गए हैं। अब तक 7 हजार 273 लोगों की मौत हो गई है, महाराष्ट्र में एक्टिव मरीजों की संख्या 67 हजार पार हो गई है। एक दिन में 6 हजार 368 नए मामले के साथ 4 हजार 430 मरीज ठीक भी हुए है .. मुंबई में मरीजों का आंकड़ा 72 हजार हो गया है ।
ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में पिछले 24…
देश में गुजरात कोरोना के मामले में चौथे स्थान पर है। गुजरात में अब तक 30 हजार 771 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। प्रदेश में अब तक 1 हजार 790 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 22 हजार लोग कोरोना को हराकर घर जा चुके हैं। वहीं 1 दिन में 613 नए मरीज मिले और 18 लोगों की मौत हुई है ।
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 70 हजार के पार हो गई है। अब तक 24 सौ 29 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में कोरोना से 44 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके है ..एक दिन में 3 हजार 390 नए मामले सामने आए…
तमिलनाडु में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 78 हजार को पार गया है.. कोरोना से अबतक 1 हजार 25 की मौत हो चुकी है… तमिलनाडु में एक दिन में लगभग 3 हजार 713 नए मरीज मिले हैं. वहीं 24 घंटे में 2 हजार 737 मरीज ठीक हो चुके है ।
ये भी पढ़ें- डेढ़ साल के मासूम के साथ महिला झूल गई फांसी पर, मची अफरातफरी
छत्तीसगढ में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2 हजार 602 पहुंच गया है.. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 652 हो गई है…वहीं अब तक 1 हजार 937 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए हैं… प्रदेश में अबतक 13 लोगों की मौत हुई है। राहत की बात ये है कि छत्तीसगढ़ में रिकवरी रेट में तेजी से सुधार हो रहा है।
मध्यप्रदेश में 167 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। इससे कोरोना के कुल पॉजिटिव केस 13 हजार 45 पहुंच गए हैं। MP में 551 मरीजों की मौत हो गई है। अब तक प्रदेश में 9 हजार 996 मरीज ठीक हुए हैं। मध्यप्रदेश में एक्टिव मरीज की संख्या ढाई हजार के करीब है।
इंदौर में 4 हजार 575 पॉजिटिव अब तक मिले हैं। इंदौर में 3 हजार 397 मरीज ठीक हो चुके हैं। यहां संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 218 पर पहुंच गई है । शहर में औसतन संक्रमण से मरने वाले मरीजों का आंकड़ा चौकाने वाला है ।
ट्रंप ने पनामा नहर वापस लेने की धमकी दी, पनामा…
5 hours ago