वाशिंगटन, 30 अक्टूबर (एपी) अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने बुधवार को दावा किया कि रूसी सेना की वर्दी पहन और उसके हथियारों से लैस होकर उत्तर कोरियाई सैनिक यूक्रेन के निकट कुर्स्क क्षेत्र की ओर बढ़ रहे हैं।
ऑस्टिन ने इसे खतरनाक और अस्थिर करने वाला कदम करार दिया।
ऑस्टिन ने यह जानकारी दक्षिण कोरियाई रक्षा मंत्री किम योंग-ह्यून के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान दी। उत्तर कोरिया द्वारा रूस में 11,000 सैनिकों की तैनाती को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं।
उन्होंने कहा कि अधिकारी इस संदर्भ में अगले कदम को लेकर चर्चा कर रहे हैं।
(एपी) धीरज देवेंद्र
देवेंद्र
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
स्पेन में अचानक आयी बाढ़ से 72 लोगों की मौत
58 mins ago