सियोल, 18 जुलाई (एपी) दक्षिण कोरिया ने कहा है कि उत्तर कोरिया ने उसकी ओर गुब्बारे छोड़े हैं, जिनमें कचरा हो सकता है।
दक्षिण कोरिया के ‘ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ’ ने कहा कि गुब्बारे सियोल के उत्तरी इलाके के ऊपर उड़ रहे हैं जो सीमा से करीब एक घंटे की दूरी पर है।
माना जाता है कि उत्तर कोरिया नागरिकों के लिए पर्चे गिराने के दक्षिण कोरिया के अभियान की प्रतिक्रिया में उसकी ओर गुब्बारे छोड़ता है।
एपी
नोमान नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)