नई दिल्ली । नेपाल में 9 मार्च को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए शनिवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। इस चुनाव के बाद देश के राजनीतिक समीकरण में बदलाव आने के आसार है, क्योंकि प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने गठबंधन सरकार में साझेदार पार्टी के प्रत्याशी से किनारा कर विपक्षी नेपाली कांग्रेस के नेता रामचंद्र पौडयाल का इस शीर्ष पद के लिए समर्थन किया है।
राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी के प्रवक्ता मोहन कुमार श्रेष्ठ ने कहा राजनीतिक समीकरण में अचानक बदलाव और सत्ताधारी सरकार के भीतर सहयोग को देखते हुए, राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी ने सरकार छोड़ने का फैसला किया है। पार्टी का मानना है कि हाल के बदलाव कभी न खत्म होने वाले अस्थिरता के स्पष्ट संकेत हैं और बदले हुए संदर्भ में पार्टी के लिए सत्ता में बने रहना गलत होगा। हमने सरकार को दिए गए समर्थन को वापस लेने का फैसला किया है और आज से सरकार को छोड़ दिया है।
Follow us on your favorite platform:
ईरान में गोली मारकर दो न्यायाधीशों की हत्या की
4 hours agoट्रंप के शपथ ग्रहण के दिन नेशनल गार्ड के जवान…
4 hours ago