हीथ्रो हवाई अड्डे पर लगी आग में किसी गड़बड़ी का कोई संकेत नहीं: पुलिस |

हीथ्रो हवाई अड्डे पर लगी आग में किसी गड़बड़ी का कोई संकेत नहीं: पुलिस

हीथ्रो हवाई अड्डे पर लगी आग में किसी गड़बड़ी का कोई संकेत नहीं: पुलिस

Edited By :  
Modified Date: March 21, 2025 / 07:04 PM IST
,
Published Date: March 21, 2025 7:04 pm IST

लंदन, 21 मार्च (भाषा) लंदन महानगर पुलिस ने कहा है कि हीथ्रो हवाई अड्डे पर लगी लगी आग में अभी तक किसी गड़बड़ी का कोई संकेत नहीं मिला है, लेकिन आतंकवाद के मामलों के विशेषज्ञ इसके कारणों की जांच कर रहे हैं।

महानगर पुलिस बल के मुताबिक आतंकवाद मामलों की जांच करने वाले विशेषज्ञ विद्युत उपकेंद्र में आग लगने के स्थान और महत्वपूर्ण राष्ट्रीय बुनियादी ढांचे पर इसके प्रभाव के कारण इसकी जांच कर रहे हैं।

उसने कहा कि आतंकवाद निरोधक कमान के पास ‘‘विशेष संसाधन और क्षमताएं’’ हैं जो कारण का शीघ्र पता लगाने में मदद कर सकती हैं।

एपी धीरज देवेंद्र

देवेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)