बांग्लादेश के राष्ट्रगान को बदलने की कोई योजना नहीं : धार्मिक मामलों के सलाहकार |

बांग्लादेश के राष्ट्रगान को बदलने की कोई योजना नहीं : धार्मिक मामलों के सलाहकार

बांग्लादेश के राष्ट्रगान को बदलने की कोई योजना नहीं : धार्मिक मामलों के सलाहकार

Edited By :  
Modified Date: September 8, 2024 / 12:24 AM IST
,
Published Date: September 8, 2024 12:24 am IST

ढाका, सात सितंबर (भाषा) बांग्लादेश के धार्मिक मामलों के सलाहकार ए.एफ.एम. खालिद हुसैन ने शनिवार को कहा कि देश के राष्ट्रगान को बदलने की कोई योजना नहीं है।

हुसैन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अंतरिम सरकार कुछ भी ऐसा नहीं करेगी, जिससे विवाद पैदा हो।’’

हुसैन का यह बयान बांग्लादेश जमात-ए-इस्लामी के पूर्व अमीर गुलाम आजम के बेटे अब्दुल्लाहिल अमान आजमी की ओर से इस सप्ताह की शुरुआत में देश के राष्ट्रगान और संविधान में बदलाव की मांग करने के बाद आया है।

हुसैन ने कहा कि स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ मदरसे के छात्र भी दुर्गा पूजा के दौरान किसी भी हमले या तोड़फोड़ से मंदिरों की सुरक्षा करेंगे।

भाषा शफीक संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers