ओसीआई दिशा-निर्देशों में कोई नया बदलाव नहीं: अमेरिका में भारतीय मिशन |

ओसीआई दिशा-निर्देशों में कोई नया बदलाव नहीं: अमेरिका में भारतीय मिशन

ओसीआई दिशा-निर्देशों में कोई नया बदलाव नहीं: अमेरिका में भारतीय मिशन

:   Modified Date:  September 28, 2024 / 10:12 PM IST, Published Date : September 28, 2024/10:12 pm IST

न्यूयॉर्क, 28 सितंबर (भाषा) न्यूयॉर्क स्थित भारत के महावाणिज्य दूतावास ने प्रवासी भारतीय नागरिक (ओसीआई) कार्डधारकों पर प्रतिबंध लगाए जाने की खबरों का खंडन करते हुए कहा है कि हाल ही में “कोई नया बदलाव” नहीं किया गया है।

वाणिज्य दूतावास ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “हमें ऐसी खबरें मिली हैं जिनमें गलत सूचना फैलाई जा रही है कि हाल के दिनों में ओसीआई कार्डधारकों पर प्रतिबंध लगाए गए हैं।”

इसमें कहा गया है, “भारतीय अमेरिकी समुदाय के मित्रों को सूचित किया जाता है कि ओसीआई कार्ड धारकों के लिए हाल के दिनों में कोई नया बदलाव नहीं किया गया है।” इसमें कहा गया है कि ओसीआई कार्ड धारकों के अधिकारों के बारे में चार मार्च, 2021 की अधिसूचना के प्रावधान “अब भी लागू हैं।”

इसने प्रवासी सदस्यों से ओसीआई सेवाओं की आधिकारिक वेबसाइट और इसके बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों का विवरण देने वाले वेब पेज को देखने का आग्रह किया।

विदेश मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, ओसीआई कार्डधारक को भारत आने के लिए बहु-प्रवेश, बहु-उद्देश्यीय, आजीवन वीजा दिया जाता है, भारत में किसी भी अवधि के प्रवास के लिए विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण अधिकारी के पास पंजीकरण से छूट दी जाती है, और आर्थिक, वित्तीय और शैक्षिक क्षेत्रों में उन्हें उपलब्ध सभी सुविधाओं के संबंध में अनिवासी भारतीयों के साथ सामान्य समानता का हकदार बनाया जाता है।

भाषा प्रशांत माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)