मॉस्को, छह नवंबर (एपी) रूस सरकार के एक प्रवक्ता ने बुधवार को कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बधाई देंगे या नहीं।
रूसी राष्ट्रपति भवन ‘क्रेमलिन’ के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने साथ ही इस बात पर जोर दिया कि मॉस्को अमेरिका को एक ऐसा देश मानता है जिसके साथ उसके मित्रवत संबंध नहीं हैं।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हम उस देश के बारे में बात कर रहे हैं जो प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से हमारे देश के खिलाफ युद्ध में शामिल है।’’
यह पूछे जाने पर कि क्या पुतिन द्वारा ट्रंप को बधाई नहीं देने से संबंधों को नुकसान पहुंचेगा, पेसकोव ने कहा कि रूस-अमेरिका संबंध पहले ही ‘‘इतिहास के सबसे निम्नतम स्तर’’ पर हैं। उन्होंने कहा कि इस स्थिति को बदलने की जिम्मेदारी नए अमेरिकी नेतृत्व पर होगी।
उन्होंने पुतिन के इस बयान पर ध्यान दिलाया कि रूस न्याय, समानता और आपसी चिंताओं को ध्यान में रखते हुए तत्परता पर आधारित रचनात्मक वार्ता की खातिर तैयार है।
एपी
देवेंद्र अविनाश
अविनाश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
बर्लिन पुलिस ने दो लोगों पर चाकू से हमला करने…
8 hours agoभारत-नेपाल का वार्षिक संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू
8 hours agoबर्लिन पुलिस ने कई लोगों पर हमला करके घायल करने…
11 hours agoदुनिया के कई देशों में हो गया नए साल का…
11 hours ago