कोलंबो जाने वाली भारतीय विमान में बम नहीं पाया गया: हवाई अड्डा प्राधिकारी |

कोलंबो जाने वाली भारतीय विमान में बम नहीं पाया गया: हवाई अड्डा प्राधिकारी

कोलंबो जाने वाली भारतीय विमान में बम नहीं पाया गया: हवाई अड्डा प्राधिकारी

:   Modified Date:  October 24, 2024 / 08:42 PM IST, Published Date : October 24, 2024/8:42 pm IST

कोलंबो, 24 अक्टूबर (भाषा) श्रीलंका के भंडारनायके अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (बीआईए) पर विस्तारा विमानन कंपनी के विमान के उतरने से कुछ क्षण पहले बृहस्पतिवार को उसमें बम होने की धमकी मिली, लेकिन जांच के दौरान विमान में कोई बम नहीं पाया गया। प्राधिकारियों ने यह जानकारी दी।

हवाई अड्डा के प्राधिकारियों ने कहा कि मुंबई से कोलंबो जाने वाली विस्तारा उड़ान में बम होने की अफवाह फैलने के बाद उन्होंने पूर्ण आपातकालीन स्थिति घोषित कर दी थी।

एक बयान में कहा गया, ‘‘बीआईए में उतरने से पहले विमान में बम होने की धमकी के बारे में एक सूचना मिली थी। इसके अनुसार सुरक्षा एजेंसियों और संबंधित अधिकारियों ने सभी एहतियाती तथा निवारक उपाय अपनाए।’’

बयान में कहा गया कि विमान में 107 यात्री, एक शिशु और चालक दल के आठ सदस्य सवार थे तथा उसे अपराह्न दो बजकर 55 मिनट पर हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतारा गया।

बयान में कहा गया, ‘‘सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित निकालकर यात्री टर्मिनल तक पहुंचा दिया गया।’’

भारत की विभिन्न विमानन कंपनियों की 70 से अधिक उड़ानों में बृहस्पतिवार को बम होने की धमकी मिली थी।

एअर इंडिया, विस्तारा और इंडिगो के करीब 20 विमानों, जबकि आकाश एअर के लगभग 14 विमानों में बम होने की धमकी मिली।

पिछले 11 दिनों में भारत की विभिन्न विमानन कंपनियों की ओर से संचालित लगभग 250 उड़ानों के दौरान विमान में बम होने की धमकी मिली।

भाषा यासिर संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)